सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

authorization in dbms in hindi - डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम

 आज हम computers in hindi मे  authorization in dbms in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

authorization (dbms in hindi):-

authorization Top level plans हैं , जो उन rules का निर्धारण करती हैं जो user को Received Accessing की Features के निर्धारण के लिये जरूरी होती है और authorization के मुख्य गुण होते हैं - 

( 1 ) Objects :-

 इसमे objects वह है जिसको सुरक्षा की जरूरत होती है व authorization के सबसे frist steps में उस object को चुनते है और जिसको सुरक्षित करना है । डेटाबेस एक विशेष objects डेटा का समूह होता है जिसको सुरक्षित करना होता है । 

( 2 ) View as an object :-

डेटाबेस में डेटा को अलग - अलग forms में देखा जा सकता है और जैसे डेटा को अधिक सुरक्षित करने के लिये उसे view या sub schemas के रूप में देखा जा सकता है । इसमे user , डेटाबेस के सिर्फ उस भाग को ही देख सकता है जोकि ussr के view में Defined किया गया हैं।

( 3 ) Granularity :-

इसमे सामान्य अवस्था में Granularity को सुरक्षा बढ़ाने के लिये उपयोग किया जाता है और यह एक फाइल , एक रिकार्ड रिलेशन या डेटा items Attribute में से होता है और सुरक्षित object जितना छोटा होगा सुरक्षा उतनी अधिक होगी । 

( 4 ) Subject :-

 इसमे सुरक्षा की इस प्रक्रिया में subject एक active components होता है जोकि objects पर क्रिया करता है । सब्जेक्ट एक user है और जिसे डेटा objects को access करने के कुछ अधिकार दिये है और कभी - कभी user या Application programmer के group को भी objects कहते हैं । 

( 5 ) Access type :-

इसमे किसी user को डेटा को Manipulative करने के लिये access दिये जाते हैं और इसमें मेनीपुलेशन ऑपरेशन्स् हैं - read , insert , update । कंट्रोल ऑपरेशन्स् हैं- and , drop , uler व Propagate access control ।

 Read:-

हम इसके द्वारा सिर्फ objects को पढ़ा जा सकता है । 

Insert:-

हम इससे नये डेटा को insert कर सकते हैं परंतु पहले वाले किसी डेटा में परिवर्तन नहीं ।

Update:-

हम इसके द्वारा जो डेटा पहले से है उसमें परिवर्तन कर सकते है परंतु उसे delete नहीं कर सकते हैं । 

Index:-

 हम इसके द्वारा या तो कोई नया Indices बना सकते हैं अथवा पहले वाले किसी को मिटा सकते हैं । 

Resource :-

 हम इसके द्वारा किसी नये रिलेशन जैसे टेबल को बना सकते है । 

Alter :-

हम इसके द्वारा रिलेशन में Attributes को जोड़ सकते हैं अथवा मिटा सकते हैं । 

Drop :-

हम इसके द्वारा किसी रिलेशन को मिटा सकते हैं ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट का Representation करता है। दो आउटपुट के लिए boolean function सीधे t

physical address and logical address in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम  physical address and logical address in hindi  के बारे में बताएगें तो चलिए शुरु करते हैं-  physical address and logical address in hindi:- physical address and logical address  कोई भी address CPU द्वारा बनाया जाता है उसे लॉजिकल एड्रेस (logical address) कहते हैं और जो address memory में दिखता है उसे हम फिजिकल मैमोरी एड्रैस कहते हैं ) जिसमें Compile time और Load time address binding है कुछ converted करता है जब logical और physical address समान होते हैं अर्थात् एक जैसे होते हैं लेकिन action time address binding scheme में कुछ change आता है और जब logical और physical में अंतर होता है । इसलिये हम logic address को वर्चुअल एड्रैस ( Virtual Address ) भी कहते है और इसी का प्रयोग करते हैं । logical या virtual address हम कह सकते हैं और सारे logical address जो कि एक प्रोग्राम के द्वारा बनाये जाते हैं उन्हें लॉजिकल एड्रैस स्पेस ( Logical Address Space ) कहते हैं । इसके साथ ही जो physical address इन logical address के साथ होते हैं उन्हें हम फिजिकल एड्रैस स्पेस (