आज हम computers in hindi मे authorization in dbms in hindi- DBMS in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
authorization (dbms in hindi):-
authorization Top level plans हैं , जो उन rules का निर्धारण करती हैं जो user को Received Accessing की Features के निर्धारण के लिये जरूरी होती है और authorization के मुख्य गुण होते हैं -
( 1 ) Objects :-
इसमे objects वह है जिसको सुरक्षा की जरूरत होती है व authorization के सबसे frist steps में उस object को चुनते है और जिसको सुरक्षित करना है । डेटाबेस एक विशेष objects डेटा का समूह होता है जिसको सुरक्षित करना होता है ।
( 2 ) View as an object :-
डेटाबेस में डेटा को अलग - अलग forms में देखा जा सकता है और जैसे डेटा को अधिक सुरक्षित करने के लिये उसे view या sub schemas के रूप में देखा जा सकता है । इसमे user , डेटाबेस के सिर्फ उस भाग को ही देख सकता है जोकि ussr के view में Defined किया गया हैं।
( 3 ) Granularity :-
इसमे सामान्य अवस्था में Granularity को सुरक्षा बढ़ाने के लिये उपयोग किया जाता है और यह एक फाइल , एक रिकार्ड रिलेशन या डेटा items Attribute में से होता है और सुरक्षित object जितना छोटा होगा सुरक्षा उतनी अधिक होगी ।
( 4 ) Subject :-
इसमे सुरक्षा की इस प्रक्रिया में subject एक active components होता है जोकि objects पर क्रिया करता है । सब्जेक्ट एक user है और जिसे डेटा objects को access करने के कुछ अधिकार दिये है और कभी - कभी user या Application programmer के group को भी objects कहते हैं ।
( 5 ) Access type :-
इसमे किसी user को डेटा को Manipulative करने के लिये access दिये जाते हैं और इसमें मेनीपुलेशन ऑपरेशन्स् हैं - read , insert , update । कंट्रोल ऑपरेशन्स् हैं- and , drop , uler व Propagate access control ।
Read:-
हम इसके द्वारा सिर्फ objects को पढ़ा जा सकता है ।
Insert:-
हम इससे नये डेटा को insert कर सकते हैं परंतु पहले वाले किसी डेटा में परिवर्तन नहीं ।
Update:-
हम इसके द्वारा जो डेटा पहले से है उसमें परिवर्तन कर सकते है परंतु उसे delete नहीं कर सकते हैं ।
Index:-
हम इसके द्वारा या तो कोई नया Indices बना सकते हैं अथवा पहले वाले किसी को मिटा सकते हैं ।
Resource :-
हम इसके द्वारा किसी नये रिलेशन जैसे टेबल को बना सकते है ।
Alter :-
हम इसके द्वारा रिलेशन में Attributes को जोड़ सकते हैं अथवा मिटा सकते हैं ।
Drop :-
हम इसके द्वारा किसी रिलेशन को मिटा सकते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें