सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "R"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary  "R"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "R" :-

• full name of RAM :-

कम्प्यूटर में प्रयोग की जा रही RAM का पूरा नाम Random Access Memory है । 

• RAM Card :-

RAM चिप्स ( IC ) लगे प्रिंटिड सर्किट बोर्ड ।

• RAM Chip :-

एक प्रकार का सर्किट जिसमें मेमोरी के हजारों एड्रेस होते हैं ।

• RAM Disk:-

 प्रोग्रामर द्वारा कम्प्यूटर पर कार्य के लिए आवंटित किया गया RAM ( Random Access Memory ) का क्षेत्र |

• full form in RDBMS :-

इस शब्द का पूरा अर्थ रिलेशनल डेटाबेज मैनेजमेंट सिस्टम होता है । 

• full form in RF :-

इस शब्द का पूरा नाम रेडियो फ्रिक्वेन्सी है । 

• full form in RFC :-

रिक्वेस्ट फाम्र कम्प्यूटर  का पुरा नाम ।

• RF Modular:-

 रेडियो और टेलीविजन के लिए आउटपुट generate करने वाला उपकरण 

• full form in RFI :-

Radio Requency Interface का पुरा नाम

• full form in RGB:-

 Red Green Blue का पुरा रूप यह ऐसे मॉनीटर से सम्बन्धित है जो लाल , हरे और नीले रंगों के द्वारा रंगीन चित्रों को दिखाता है । 

• RGB Video :-

इस वीडियो संकेत का निर्माण लाल , हरे और नीले रंगों के मिश्रण से होता है । 

• full form in RISC :-

Reduced Instruction Set Computer का पुरा रूप , एक ऐसा प्रोसेसर जो कम मात्रा में निर्देशों का प्रयोग करता है । 

• full form in RLL :-

Run length - limited का पुरा रूप 

• Remote :-

कम्प्यूटर से दूर स्थापित उपकरण को Remote कहते हैं ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Remote Access :-

कम्प्यूटर कम्युनिकेशन में एक कम्प्यूटर से दूर रखे कम्प्यूटर या टर्मिनल के प्रयोग करने की क्रिया । 

• Remote Batch Processing :-

दूर रखे कम्प्यूटर में एक छोटे से कम्प्यूटर के द्वारा स्टोर डेटा को अलग - अलग भागों में बांटकर प्रोसेस करना ।

• Remote Computer Services:-

 कम्प्यूटर को ठीक करने वाले दूरी पर स्थापित केन्द्रों द्वारा सर्विस उपलब्ध कराना ।

• Remote Job Entry :-

दूर रखे कम्प्यूटर से मुख्य कम्प्यूटर में डाटा डालना ।

• Remote Site :-

ऐसा टर्मिनल जो एक कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़ा हो ।

• Remote Station :-

दूर स्थापित कम्प्यूटर सेवा केन्द्र । इसका दूसरा नाम रिमोट साइट है ।

• Removable Media :-

ऐसी डिस्क जिसे प्रयोग करने के पश्चात् कम्प्यूटर से अलग किया जा सके ।

• Repagination :-

किसी फाइल के पेजों का किसी वर्ड प्रोसेसिंग के सॉफ्टवेयर द्वारा पुनर्निधारण करना ।

• Repaint :-

किसी डिजाइन को दोबारा बनाना ।

• Repeat Counter :-

शर्त के पूरा होने तक कार्य करता रहने वाला प्रोग्राम में प्रयुक्त गणक । 

• Repertoire:-

 निर्देशों के वे समूह जो किसी विशेष प्रकार के कम्प्यूटरों को दिए जाते हैं । 

• Repetition Instruction:-

 वे निर्देश जो बार - बार करने के लिए कम्प्यूटर को दिए जाते हैं । 

• Report:-

 कम्प्यूटर के द्वारा प्राप्त आउटपुट या परिणाम |

• Report File:-

 इस फाइल में कम्प्यूटर के आउटपुट को archived करते हैं। 

• Report Generator :-

वह प्रोग्राम जिसके द्वारा आउटपुट का निर्माण होता है ।

• Reproduce :-

कम्प्यूटर आउटपुट का पुनर्निर्माण |

• Reprogramming :-

प्रोग्राम में बदलाव करके उसे कम्प्यूटर पर प्रोग्राम के योग्य बनाना ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Reprographics :-

इस तकनीक की सहायता से कम्प्यूटर द्वारा तैयार आब्जेक्ट या प्रोग्राम की प्रतियां तैयार की जाती हैं । 

• Rerun :-

किसी प्रोग्राम का दोबारा implementation ।

• Reserved Words :-

प्रोग्रामिंग में प्रयुक्त किये जाने वाले वह शब्द जिनका प्रयोग केवल निर्धारित कार्यों के लिए ही किया जा सकता है ।

• Reset :-

कम्प्यूटर को पुनः बूट करना । 

• Resident:-

 ऐसा प्रोग्राम जो editing के पश्चात् कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी में रहता है । 

• Resident Font:-

 वह फॉण्ट ( वर्णमाला ) जो प्रिंटर की मेमोरी में उपस्थित होते हैं और उन्हें स्थापित करने की आवश्यकता नहीं होती ।

• Resident Program:-

 कम्प्यूटर की मेन मेमोरी में रहने वाले कम्प्यूटर प्रोग्राम |

• Resilient :-

ऐसा कम्प्यूटर सिस्टम खराब होने पर भी implementation का कार्य जारी रखता है ।

• Resistor :-

विद्युत प्रवाह के परिणामस्वरूप उष्मा प्राप्त geterate करने वाला इलेक्ट्रिकल सर्किट का एक तत्त्व |

• Resizing :-

किसी भी ग्राफिक्स आब्जेक्ट के आकार में परिवर्तन करना ।

• Resolution :-

फोटो या इमेज की गुणवत्ता या एक इंच में डॉट की संख्या ।

• Resource :-

वे उपकरण जो कम्प्यूटर को शक्ति देते हैं ।

• Resource File :-

वह डेटा या प्रोग्राम डिस्क पर स्टोर रहता है और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्रियाशील होने पर इसका प्रयोग करता है ।

• Resource Sharing :-

कई प्रयोगकर्ताओं द्वारा एक सेंट्रल प्रोसेसिंग का प्रयोग किया जाना । 

• Response Position:-

आप्टिकल स्कैनर द्वारा स्कैन किया जाने वाला क्षेत्र ।
-:Computer Glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Rigid Disk :-

हार्डडिस्क के समान एक स्टोरेज माध्यम 

• Ring Network :-

वैसे नेटवर्क कम्प्यूटर जो गोलाकार क्रम में जुड़े होते हैं ।

• Roam :-

किसी फोटो की विन्डो को मॉनीटर पर इधर - उधर करना ।

• Robot:-

 यह उपकरण कम्प्यूटर से नियंत्रित होता है और मनुष्य की भांति कार्य करने की थोड़ी बहुत क्षमता रखता है ।

• Robotics :-

आर्टिफीशियल इन्टेलिजेंस नामक भाषा का दूसरा नाम

• Robustness:-

 किसी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की वह गुणवत्ता या क्षमता जिसके कारण वह अनपेक्षित अवस्था का सामना करने में सक्षम होता है । 

• Routine :-

प्रोग्राम का एक भाग । 

• Row :-

मॉनीटर की एक पंक्ति को Row कहते हैं ।

• Routine :-

निर्देशों का एक समूह जिनका बार - बार प्रयोग होता है ।

• Rumble :-

कम आवृत्ति वाली एक तरंग ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना