वेबसाइट को उनके कंटेंट के आधार पर दो भागों में विभाजित किया जा सकता है । ऐसी वेबसाइट जो हमारा हमेशा समान पेज प्रस्तुत करें वह स्टैटिक वेबसाइट्स होती है, तथा ऐसी वेबसाइट्स जो दिए गए इनपुट के आधार पर उचित डाटा प्रस्तुत करें वह डायनेमिक वेबसाइट कहलाती है।
अन्य शब्दों में यह कहा जाता है सकता है की जो वेब पेज समय, यूजर, आदि के संदर्भ में बदलता रहता हो, उसे डायनेमिक वेब पेज कहा जाता है। इसके विपरीत जो पेज उपरोक्त प्रत्येक परिस्थिति में समान रहे वह स्टैटिक कहलायेगा। डायनेमिक वेब पेज के लिए सामान्य डेटाबेस तथा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है ।यूूूजर की आवश्यकता के अनुसार प्रोग्राम डाटा बेस में उचित डाटा को प्रस्तुत कर देता है। डायनेमिक वेबसाइट के दो भागों में विभाजित किया गया है।
1. क्लाइंट साइड स्क्रिप्टिंग
2.सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग
इसी प्रकार जिस वेबसाइट पर यूजर इंटर एक्शन के बिना कंटेंट बदलता रहता हो, वह एक्टिव वेबसाइट कहलाती है। ऐसी वेबसाइट पर सामान्य एमीनेशन, &जावा एप्लेट आदि के माध्यम से कंटेंट को प्रदर्शित किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें