सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

implementation issues

आज हम computer in hindi मे आज हम Implementation issues - Software Engineering concepts in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Introduction implementation issues :-

software development का Implementation Phase Design Specifications को source code में translation करने से संबंधित है। implementation का प्राथमिक लक्ष्य source code और आंतरिक दस्तावेज लिखना है ताकि कोड के specifications के according आसानी से verified किया जा सके, और ताकि डिबगिंग, परीक्षण और amendment को आसान बनाया जा सके। source code को clear possible और सीधा बनाकर इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। simplicity, clarity और elegance अच्छे कार्यक्रमों की पहचान है; obscurity, cleverness और complexity insufficient design और गलत दिशा में सोच के संकेत हैंं
source-code clarity को structured coding techniques द्वारा, अच्छी coding style द्वारा, उपयुक्त सहायक documents द्वारा, अच्छी internal comments द्वारा और modern programming languages में प्रदान की गई सुविधाओं द्वारा बढ़ाया जाता है। इस में, Structured Coding Techniques, Coding Styles, Program Unit Notebooks और source code के internal documentation है। 
high-quality वाले सॉफ़्टवेयर के उत्पादन के लिए आवश्यक है कि प्रोग्रामिंग टीम के पास एक अच्छी तरह से defined organizational structure हो। 

1. Structured Coding Techniques:-

structured coding का लक्ष्य एक कंप्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से control flow को linear बनाना है ताकि execution sequence उस order का pursuance करे जिसमें कोड लिखा गया है। एक प्रोग्राम की dynamic structure के रूप में इसे execution किया जाता है, फिर जो प्रोग्राम की understanding, debugging, testing, documentation और amendment को आसान बनाता है। 
• Single entry, single Exit constructs
• Efficiency Considerations
• violation of single Entry, Single Exit
• Data Encapsulation
• The Goto Statement
• Recursion

2. Coding Style:-

style desired effect प्राप्त करने के alternative methods के बीच किए गए options का consistent pattern है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में, coding style एक प्रोग्रामर द्वारा desired action या express result करने के लिए उपयोग किए जाने वाले pattern में revealed होती है। एक साथ काम करने वाले प्रोग्रामर जल्द ही अपने colleagues की coding styles को पहचानने लगते हैं।

3. Standard and Guidelines:-

coding standard एक Preferred Coding Style के लिए specification हैं। किसी effect को प्राप्त करने के लिए एक option methods को देखते हुए, एक Specified किया जाता है। 

4. Documentation Guidelines:-

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में सिस्टम के लिए source code और सिस्टम के Analysis, Design, Implementation, Testing और रखरखाव के दौरान सभी सहायक documents included होते हैं। यह सहायक documents के कुछ Aspects, Program Unit Notebooks के उपयोग और source code के internal documentation के लिए कुछ guidelines का description करता है।
• Supporting Document
• Program Unit Notebooks
• Internal Documentation

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition