आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Z" :-
• Z - 80 :-
एक माइक्रो प्रोसेसर IC
• Z - axis :-
चित्र की गहराई दर्शाने वाला अक्ष
• Zairya :-
इस सोचने वाली मशीन को अरब ज्योतिषी ने बनाया था ।
• Zap :-
यह एक कमांड है । डेटाबेस के समस्त रिकार्डों को इस कमांड से समाप्त करते हैं ।
• Zap Disk :-
VM ऑपरेटिंग प्रणाली में वास्तविक डिस्क ।
• Z - buffering :-
AIX ऑपरेटिंग प्रणाली में प्रयुक्त होने वाली एक त्रिआयामी कम्प्यूटर छाया ।
• Z - disk:-
एक मान्यता प्राप्त मॉनीटर प्रणाली ।
• Zero ( 0 ) :-
कम्प्यूटर में गणना करने की पहली इकाई ।
• Zero Fill :-
मेमोरी के उस भाग को , जिसे प्रयोग नहीं किया गया है , 0 से भरना ।
• Zilog :-
विश्व के प्रथम माइक्रो प्रोसेसर चिप 2-80 के निर्माता का नाम।
• Zine :-
इंटरनेट पर ऑन लाइन मैग्जीन को Zine कहते हैं ।
• Zip :-
किसी फाइल को PKZIP.EXE प्रोग्राम से संक्षिप्त करना ।
• Z - net :-
Ethernet के समान लोकल एरिया नेटवर्क ।
• Zone Bits :-
वह बिट जो Alphanumeric अक्षरों को प्रदर्शित करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें