सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

application of data mining in hindi

 Application of data mining in hindi:-

application of data mining , डेटा माइनिंग में application के कई और miscellaneous area हैं-

sales / marketing 

  • customers से खरीदारी पैटर्न की पहचान करें 
  • customers demographic characteristics के बीच संबंध खोजें 
  • mailing campaigns के response to की forecast करें 
  • मार्केट बास्केट विश्लेषण

Banking 

  • क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का पता लगाना 
  • loyal customers की पहचान करें 
  • customers को उनके क्रेडिट कार्ड affiliation को बदलने की संभावना है 
  • Customer समूहों द्वारा क्रेडिट कार्ड खर्च का determination करें 
  • various financial indicators के बीच छिपे हुए Co - relationship का पता लगाएं 
  • historical market data से स्टॉक ट्रेडिंग रूल की पहचान करें

Insurance and Health Care

  • claim analysis यानी, कौन सी medical procedures का एक साथ दावा किया जाता है।
  •  forecast करें कि कौन से ग्राहक नई नीतियां खरीदेंगे
  •  रिस्क भरे ग्राहकों के behavior patterns की पहचान करें ।
  • fraudulent behavior की पहचान करें।

Transportation 

  • Outlet के बीच delivery schedule करें ।
  • लोडिंग पैटर्न का analysis करें।

Medicine

  • Office tour की forecast करने के लिए रोगी व्यवहार की features दे।
  • विभिन्न बीमारियों के लिए सफल चिकित्सा उपचारों की पहचान करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

method for handling deadlock in hindi

आज हम  computer course in hindi  मे हम   method for handling deadlock in hindi  के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- method for handling deadlock in hindi:- deadlock  को बचाने या हटाने के लिये हमें protocol  का प्रयोग करना पड़ सकता है और जब हम यह fixed कर लें कि सिस्टम को deadlock की state में नहीं जायेगा । हम सिस्टम को deadlock की state में पहचान करने एवं recover करने के लिए जाने दे सकते है । हम सारी परेशनियों को एक साथ हटा सकते हैं , और सिस्टम में फिर दुबारा से deadlock मौजूद नहीं होगा । यह solution कई ऑपरेटिंग सिस्टम एवं UNIX के द्वारा use में लिया जाता है , यह fix करने के लिये कि deadlock कभी नहीं होगा , सिस्टम को या तो  deadlock  बचाव scheme का use करना पड़ेगा या फिर deadlock को हटाने की scheme का use करना पड़ेगा । एक methods का set है जो यह fix करता है कि स्थिति में से एक को sald नहीं किया जा सकता । यह method को रोकते हैं Constraining के द्वारा resource की जरूरत पड़ती है । दूसरी तरफ , deadlock को हटाने की जरूरत पड़ती है ऑपरेटिंग सिस्टम की advanced addition