javascript variables in hindi

 आज हम javascript full course in hindi मे हम javascript variables in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- 

javascript variables in hindi:-

कम्प्यूटर की मेमोरी ऐसी स्थिति जिसमें वैल्यू को किसी नाम से store व manipulate किया जा सके , वेरियेबल कहलाती है । javascript loosely typed होती है इसलिए इसका एक ही वेरियेबल विभिन्न प्रकार का डाटा store कर सकता है । 
जावास्क्रिप्ट में किसी वेरियेबल को डिक्लेयर करने के लिए var स्टेटमेन्ट का प्रयोग किया जाता है । इन वेरियेबल्स में declaration के समय अथवा बाद में वैल्यूज़ assign की जा सकती है ।

var statement syntax:-

var variable [ = value ] [ , variable2 [ = value2 ] , ... ] 
variable : उस वेरियेबल का नाम जिसे declare किया जाना है । 
value : वेरियेबल को assign किया जाने वाला मान
स्टेटमेन्ट में use assignment operator ( = ) वेरियेबल को initial value प्रदान करता वेरियेबल के declaration के लिए var कीवर्ड का प्रयोग optional है , इसका प्रयोग किये बिना भी वेरियेबल declare किया जा सकता है । 
जावास्क्रिप्ट भाषा case sensitive होती है इसलिए वेरियेबल के एक ही नाम को स्थिति में लिखने पर ये समान नहीं माने जाते हैं । 

Local and Global Variables in hindi:-

वेरियेबेल की स्क्रिप्ट और फंक्शन में उपलब्धता को वेरियेबल का स्कोप कहते हैं । वेरियेबल का स्कोप इस पर निर्भर करता है कि वह किस स्थान पर डिफाइन किया गया है । वेरियेबल का स्कोप वह सीमा या क्षेत्र है जिसमें कि उसका declaration और qssignment सम्भव है ।

Global Variables in hindi:-

ग्लोबल वेरियेबल वह वेरियेबल होता है जिसे फंक्शन से बाहर var कोवर्ड युक्त स्टेटमेन्ट से declare किया गया हो , यह ग्लोबल वेरियेबल किसी भी विण्डो में चल रही जावास्क्रिप्ट से axis किया जा सकता है । 

local variable in hindi:-

लोकल वेरियेबल ऐसा वेरियेबल होता है जिसे किसी फंक्शन में है और } ब्रेकेट के मध्य की सीमा में declare किया जाता है , अर्थात् लोकल वेरियेबल किसी फंक्शन की बाऊन्ड्री में ही declare व use किये जाते हैं । 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें