सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Input Output Interface in hindi

 आज हम computer course in hindi मे हम input output interface in hindi के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Input Output Interface in hindi:-

input output interface के इस भाग में हम structure की techniques के बारे में और ऑपरेटिंग सिस्टम के इन्टरफेस के बारे में बात करेंगे जो इनपुट / आउटपुट device को एक नियम और एक समान method में व्यवहार करने के लिए able बनाता है
 एक एप्लीकेशन एक फील्ड को डिस्क पर किस प्रकार open कर सकते है , बिना यह जाने कि वह किस प्रकार की डिस्क है और बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के dispersed हुए एक नयी डिस्क और दूसरे device कम्प्यूटर में किस प्रकार जोड़े जा सकते हैं और इसमें दूसरी complex software engineering problems के जैसे इस approach में Abstraction , Encapsulation , सॉफ्टवेयर involve होते हैं और हम input/output devices में एक कुछ सामान्य class को पहचानते हैं । सामान्य class में certified works के समूह एक इन्टर फेस के द्वारा एक्सेस किये जाते हैं । वास्तविक actual inter kernel module में hide हुए होते हैं जिन्हें device driver के नाम से जाना  जाता है और जो प्रत्येक device के लिए Internal form से custom tailore होते हैं लेकिन जो उनमें से एक standard interface को export कराते हैं।
इसमें device driver layer का मतलब colonel के इनपुट / आउटपुट सब सिस्टम से device controllers के बीच के difference को hide से होता है जिस प्रकार इनपुट / आउटपुट सिस्टम call कुछ सामान्य class में devices के behaviour को hide कर सकते हैं जो हार्डवेयर के difference को एप्लीकेशन से hide हैं और हार्डवेयर के इनपुट / आउटपुट सब - सिस्टम को self dependent बनाते हुए ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपर के कार्य को obvious करता है । यह हार्डवेयर बनाने वाले के लिए भी लाभदायक होता है । ये इस प्रकार बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के seller का स्पोर्ट कोड बदलने का इन्तजार किये गये device कम्प्यूटर से जोड़े जा सकते हैं । device - हार्डवेयर बनाने वालों के लिए प्रत्येक प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का device driver interface के लिए अपने स्वयं की theory होते हैं और एक दिया हुआ device कई tool driver से चलाया जा सकता है 
Example:-
MS - DOS , Window - 95 , Window - NT और solaris के लिए driver ।
1. Character stream or block 
2. Sequential or accidental access 
3. Synchronous or asynchronous  
4. Shareable and dedicated 
5. Read - Write, Read Only or Write Only
Input Output Interface in hindi

1. character stream or block :- 

एक character stream device bytes को एक के बाद एक transfer कराते हैं और इसके विपरीत एक block equipment में बाइट्स के एक ब्लॉक का एक One by one के रूप में hand over होता है । 

2. sequential or accidental access :-

 एक sequence tool में , डाटा एक solid sequence में transfer होता है , जो device के द्वारा निश्चित किया जाता है और इसके विपरीत accidental access device को उपयोग करने वाला कोई भी प्राप्त data collection स्थानों को देखने के लिए device को Inform कर सकता है । 

3. synchronous or asynchronous: - 

एक synchronous device वह device है जो पहले से उत्तर के समय को सोचे data transfer करता है और एक asynchronous equipment एक उत्तर के समय के ignorance को दिखाता है । 

4. Shareable and dedicated :- 

एक शेयरेबेल डिवाइस अनेक प्रक्रियाओं और थ्रेडस के द्वारा संयुक्त रूप से प्रयोग किये जा सकते हैं जबकि डैडिकेटेड डिवाइस के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है और डैडिकेटेड डिवाइस किसी एक कार्य के लिए dedicate होते हैं ।

 5. read write, read only or write only :- 

कुछ डिवाइस इनपुट और आउटपुट दोनों कार्य करते हैं लेकिन दूसरे डिवाइस केवल एक डाटा Instructions को सम्भालता है चाहे वह ( Read Only ) हो या ( Write Only ) इस एप्लीकेशन को एक्सेस करने के objective के लिए इनके कई ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा hide हुए होते हैं और डिवाइस को कुछ cosmic types में collected किया जाता है और डिवाइस एक्सेस का consequent method उपयोगी और detail से एप्लीकेबल पाया गया है । यद्यपि ठीक सिस्टम कॉल्स ऑपरेटिंग सिस्टम के एक और से दूसरी और अलग हो सकते हैं , डिवाइस categories ठीक प्रामणित होती है । ब्लॉक इनपुट / आउटपुट कैरेक्टर स्ट्रीम इनपुट / आउटपुट , मैमोरी मैप्ड फाइल एक्सेस और नेटवर्क सॉकेट प्रमुख एक्सेस convention में inclusive होते हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ additional equipment को एक्सेस करने के लिए सिस्टम कॉल्स भी प्रदान करते हैं जैसे - एक time-of-day clock और टाइमर । 
कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम डिस्प्ले एवं वीडियो और ऑडियो डिवाइस के लिए सिस्टम कॉल्स का एक समूह प्रदान करते हैं और कई ऑपरेटिंग सिस्टम में एक एस्केप और बैक - डोर सिस्टम कॉल भी होते हैं , जिसमें transparent form से एक एप्लीकेशन से एक डिवाइस ड्राइवर तक Uncertain command गुजरती है । यूनिक्स ( UNIX ) में , इस सिस्टम कॉल को आई . ओ . सी . टी . ( IOCT ) ( इनपुट / आउटपुट कन्ट्रोल के लिए ) कहते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है