सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Caesar Cipher in hindi

Caesar Cipher in hindi:-

Julius Caesar द्वारा replacement cipher का सबसे पहले ज्ञात और सरल उपयोग किया गया था। Caesar Cipher में Alphabet (वर्णमाला) के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला के नीचे तीन स्थान आगे खड़े होने वाले अक्षर से बदलना है।
plain:    meet    me  after        the      toga    party
cipher: PHHW PH DIWHU WKH WRJD SDUWB
Note:- ध्यान दें कि वर्णमाला को चारों ओर लपेटा गया है, ताकि Z के बाद का अक्षर A हो। हम सभी possibilities को list करके change को define कर सकते हैं।
जैसे:-
plain: a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z
cipher: D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z A B C
हम प्रत्येक अक्षर के लिए एक assign numerical equivalent करें।
Caesar Cipher in hindi
फिर एल्गोरिथ्म को define किया जा सकता है। प्रत्येक प्लेनटेक्स्ट अक्षर के लिए, सिफरटेक्स्ट अक्षर को प्रतिस्थापित करें।
C = E(3, p) = (p + 3) mod 26
एक बदलाव किसी भी amount का हो सकता है, ताकि सामान्य सीज़र एल्गोरिथम हो
C = E(k, p) = (p + k) mod 26
जहां 1 से 25 की सीमा में एक मान लेता है। डिक्रिप्शन एल्गोरिथम है।
p = D(k, C) = (C - k) mod 26
यदि दिया गया सिफरटेक्स्ट एक सीज़र सिफर है, तो एक brute-force cryptoanalysis आसानी से किया जाता है: बस सभी 25 संभावित कुंजियों का प्रयास करें। उदाहरण सिफरटेक्स्ट पर इस strategy को applicable करने के परिणाम दिखाता है। 
1. एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन एल्गोरिदम हैं। 
2. कोशिश करने के लिए केवल 25 कुंजियाँ हैं। 
3. प्लेनटेक्स्ट की भाषा जानी जाती है और आसानी से पहचानी जा सकती है।
Brute-Force Cryptanalysis of Caesar Cipher


तीसरी विशेषता भी महत्वपूर्ण है। यदि प्लेनटेक्स्ट की Language अज्ञात है, तो हो सकता है कि प्लेनटेक्स्ट आउटपुट पहचानने योग्य न हो। इसके अलावा, इनपुट को कुछ fashion में Short या Compressed किया जा सकता है, जिससे फिर से पहचान मुश्किल हो जाती है।  
ज़िप नाम एल्गोरिथम का उपयोग करके compressed text फ़ाइल के एक भाग को दिखाता है। यदि इस फ़ाइल को तब एक साधारण replacement cipher (केवल 26 से अधिक वर्णमाला वर्णों को शामिल करने के लिए extended guideline) के साथ एन्क्रिप्ट किया गया है, तो Brute-force cryptoanalysis में खुला होने पर प्लेनटेक्स्ट को पहचाना नहीं जा सकता है।
Caesar Cipher in hindi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना