सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

cryptography hindi

 cryptography hindi (Cryptography क्या है? ) :-

Cryptography system को तीन independent dimensions के साथ किया गया है:-
1.plaintext को Ciphertext में बदलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले operation के प्रकार। 
सभी एन्क्रिप्शन एल्गोरिदम दो सामान्य principles पर base होते हैं: 
Replacement:- जिसमें plaintext में प्रत्येक elements (बिट, अक्षर, बिट्स या अक्षरों का समूह) को दूसरे element में मैप किया जाता है, और 
transposition:- जिसमें plaintext के element होते हैं rearrange। कोई भी जानकारी नष्ट न हो (अर्थात सभी operation reversible हैं)। product systems के रूप में referenced अधिकांश systems  में replacement और transfer के कई step शामिल होते हैं।
2. उपयोग की जाने वाली key की संख्या। यदि sender और receiver दोनों एक ही key का उपयोग करते हैं, तो सिस्टम को symmetric, single-key, secret-key, या traditional encryption के रूप में reference किया जाता है। यदि sender और receiver  अलग-अलग key का उपयोग करते हैं, तो सिस्टम को asymmetric, two-key, या public-key encryption के रूप में reference किया जाता है।
3. जिस तरह से plaintext को प्रोसेस किया जाता है। एक block cipher एक समय में elements के एक ब्लॉक इनपुट को processed करता है, प्रत्येक इनपुट ब्लॉक के लिए आउटपुट ब्लॉक का निर्माण करता है।  एक stream cipher इनपुट element को लगातार processed करता है, जैसे-जैसे यह साथ जाता है, आउटपुट एक समय में एक element का Production करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना