सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Monoalphabetic Ciphers

What is Monoalphabetic Ciphers:-

Monoalphabetic cipher एक substitution ciphers है जिसमें किसी दिए गए keys के लिए, प्रत्येक Simple alphabet के लिए cipher alphabet encryption process के दौरान तय की जाती है।  उदाहरण के लिए, यदि 'A' को 'Y' के रूप में एन्क्रिप्ट किया गया है, तो उस plain text में किसी भी संख्या के लिए, 'A' हमेशा 'Y' में एन्क्रिप्टेड हो जाएगा।
 पॉलीअल्फाबेटिक सिफर एक substitution ciphers है जिसमें एन्क्रिप्शन प्रक्रिया के दौरान Simple alphabet के लिए cipher alphabet अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग हो सकती है।

 केवल 25 possible keys के साथ, caesar cipher safe नहीं है। key location में एक dramatic increase एक arbitrary substitution की permission देकर प्राप्त की जा सकती है। प्रो-सीडिंग से पहले, हम word permutation को define करते हैं। elements के एक finite set का permutation सभी elements का एक sort order है, जिसमें प्रत्येक element बिल्कुल एक बार दिखाई देता है। 

Example :- यदि S = {a, b, c}, के 6 permutation हैं S:

abc, acb, bac, bca, cab, cba

सामान्य n हैं! n elements के एक सेट के permutation, क्योंकि पहले element को n methods में से एक में चुना जा सकता है, दूसरा methods से, तीसरा n-1 methods से, तीसरा n-2 तरीके से और इसी तरह से चुना जा सकता है।

सीज़र सिफर के लिए scheduled tasks को recall करें:

plain: a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z

cipher: D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z A B C

मोनोअल्फाबेटिक सिफर तोड़ना आसान है क्योंकि वे Basic alphabet के frequency data को यह दिखाता हैं।  एक countermeasure एक अक्षर के लिए कई provide options करना है, जिन्हें homophone के रूप में जाना जाता है।  

Example:- letter e  को कई अलग-अलग cipher symbols  को assigne जा सकता है, जैसे कि 16, 74, 35, और 21, प्रत्येक homo-phone को रोटेशन में या randomly से एक letter को assigne गया है।  यदि प्रत्येक अक्षर को specified symbols की संख्या उस अक्षर की relative frequency के proportional होती है, तो single-character frequency जानकारी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है।  महान गणितज्ञ कार्ल फ्रेडरिक गॉस का मानना ​​​​था कि उन्होंने homo-phone का उपयोग करके एक unbreakable cipher तैयार किया था। homo-phone के साथ भी, प्लेनटेक्स्ट का प्रत्येक element सिफरटेक्स्ट के केवल एक element को प्रभावित करता है, और multi letter pattern (जैसे, डिग्राम फ़्रीक्वेंसी) अभी भी सिफरटेक्स्ट में alive रहते हैं, जिससे क्रिप्टैनालिसिस सरल हो जाता है। 

substitution ciphers में दो प्रमुख Methods का उपयोग किया जाता है। सिफरटेक्स्ट में प्लेनटेक्स्ट की structure किस range तक alive रहती है, इसे कम करने के लिए: एक तरीका प्लेनटेक्स्ट के कई अक्षरों को एन्क्रिप्ट करना है, और दूसरा है मल्टीपल सिफर अल्फाबेट्स का उपयोग करना हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना