सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Substitution techniques in Cryptography in hindi

Substitution techniques in Cryptography in hindi:-

Substitution techniques इस section और next में, हम एक samples की inspection करते हैं, जिसे classical encryption techniques कहा जा सकता है। हमें आज उपयोग किए जाने वाले symmetric encryption के लिए basic approaches और cryptanalytic attacks के प्रकारों को clear करने में capable बनाता है जिन्हें anticipate किया जाना चाहिए।

सभी एन्क्रिप्शन तकनीकों के दो basic building block replacement और transfer हैं। हम अगले दो segments में इनकी inspection (जांच ) करते हैं। हम एक ऐसे system पर करते हैं जो replacement और transfer दोनों को जोड़ती है।

एक replacement technology वह है जिसमें प्लेनटेक्स्ट के अक्षरों को अन्य अक्षरों या संख्याओं या प्रतीकों द्वारा replacement किया जाता है। यदि प्लेनटेक्स्ट को बिट्स के sequence के रूप में देखा जाता है, तो replacement में प्लेनटेक्स्ट बिट पैटर्न को सिफरटेक्स्ट बिट पैटर्न के साथ बदलना है।

Substitution techniques in Cryptography


Types of Substitution Techniques:-

1. Caesar Cipher (more info. click her)

2. Monoalphabetic Ciphers (more info. click her)

3. Playfair Cipher (more info. click her)

4. Hill Cipher

5. Polyalphabetic Ciphers

6. One-Time Pad


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना