सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Introduction to RISC and CISC in hindi

 Introduction to RISC and CISC in hindi:-

CISC का मतलब कॉम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर है। कॉम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर में, एक सिंगल इंस्ट्रक्शन कई लो लेवल ऑपरेशंस (जैसे कि मेमोरी से लोड, एक arithmetic operation और एक मेमोरी स्टोर) को execution कर सकता है और / या मल्टी-स्टेप ऑपरेशंस या सिंगल के भीतर मोड्स को addressed करने में able है।
CISC के development की ओर ले जाने वाली design constraints CISC instruction देती हैं जो कुछ सामान्य features set करती हैं:
एक 2-operand format, जहां instructions का एक source और एक destination होता है, यानी रजिस्टर करने के लिए रजिस्टर करें, मेमोरी में रजिस्टर करें, और command enter करने के लिए मेमोरी, यह मेमोरी के लिए कई एड्रेसिंग मोड भी प्रदान करता है, जिसमें arrays के माध्यम से indexing के लिए special mode शामिल हैं।
variable length instructions जहां लंबाई अक्सर एड्रेसिंग मोड के अनुसार भिन्न होती है। 
instructions जिन्हें execution करने के लिए कई clock cycles की आवश्यकता होती है। 
 general purpose registers की एक छोटी संख्या और कई special purpose register यह रजिस्टर दर्शाता है कि क्या पिछले ऑपरेशन का result शून्य से कम, बराबर, या उससे अधिक है और कुछ error की स्थिति होने पर रिकॉर्ड करता है।

Difference between RISC and CISC in hindi:-

1. CISC आर्किटेक्चर हार्डवेयर पर जोर देता है, लेकिन RISC आर्किटेक्चर सॉफ्टवेयर पर जोर देता है।
2. CISC आर्किटेक्चर में मल्टी-क्लॉक कॉम्प्लेक्स instructions शामिल हैं, लेकिन RISC आर्किटेक्चर केवल सिंगल क्लॉक रिड्यूस्ड इंस्ट्रक्शन का उपयोग करता है। 
3. CISC architecture variable length instructions का उपयोग करता है, लेकिन RISC आर्किटेक्चर निश्चित लंबाई के instructions का उपयोग करता है। 
4. CISC आर्किटेक्चर कई एड्रेसिंग मोड्स का उपयोग करता है, लेकिन RISC आर्किटेक्चर कुछ एड्रेसिंग मोड्स का उपयोग करता है। 
 5. CISC आर्किटेक्चर में, कई निर्देश मेमोरी तक पहुंच सकते हैं, लेकिन RISC आर्किटेक्चर में केवल LOAD/STORE निर्देश मेमोरी तक पहुंच सकते हैं।
CISC approach per program instructions की संख्या को कम करने का प्रयास करता है, per instructions के cycles की संख्या का Sacrifice करता है। लेकिन RISC approach cycles per instruction की संख्या को Sacrifice कर, per program instructions की संख्या को कम करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

Query Optimization in hindi - computers in hindi 

 आज  हम  computers  in hindi  मे query optimization in dbms ( क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन) के बारे में जानेगे क्या होता है और क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन (query optimization in dbms) मे query processing in dbms और query optimization in dbms in hindi और  Measures of Query Cost    के बारे मे जानेगे  तो चलिए शुरु करते हैं-  Query Optimization in dbms (क्वैरी ऑप्टीमाइजेशन):- Optimization से मतलब है क्वैरी की cost को न्यूनतम करने से है । किसी क्वैरी की cost कई factors पर निर्भर करती है । query optimization के लिए optimizer का प्रयोग किया जाता है । क्वैरी ऑप्टीमाइज़र को क्वैरी के प्रत्येक operation की cos जानना जरूरी होता है । क्वैरी की cost को ज्ञात करना कठिन है । क्वैरी की cost कई parameters जैसे कि ऑपरेशन के लिए उपलब्ध memory , disk size आदि पर निर्भर करती है । query optimization के अन्दर क्वैरी की cost का मूल्यांकन ( evaluate ) करने का वह प्रभावी तरीका चुना जाता है जिसकी cost सबसे कम हो । अतः query optimization एक ऐसी प्रक्रिया है , जिसमें क्वैरी अर्थात् प्रश्न को हल करने का सबसे उपयुक्त तरीका चुना