आज हम database administrator in hindi (DBA in hindi ) के बारे मे जानेगे क्या होता है database administrator (DBA) तो चलिए शुरु करते हैं:-
database administrator in hindi (DBA in hindi):-
Full form of DBA :- database administrator ( डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर )
database administrator daily tasks and DBA responsibilities:-
1. Evaluate the Database server Hardware:-
2. Install the software : -
3. PIan the Database : -
4. Create & Open The Database : -
जब Database का Design तैयार हो जाता है तो उसे use करने के लिए open करते हैं । installation के समय Database को तैयार किया जाता है तथा इसके बाद इसमें record insert करने के लिए open किया जाता है ।
5. Back up the Database : -
Database Structure बनाने के बाद Database का Back up लेने की Strategy तैयार की जाती है । इसके लिये अतिरिक्त Redo Log files , प्रथम पूर्ण Back up ( on line तथा off Inie Back up ) तथा नियमित Back up का समय निर्धारण आदि तय किया जाता है ।
6. Enroll System Users : -
Database Structure का Back up लेने के पश्चात् Data Software के अनुसार Users बनाये जाते हैं । इन users को अलग - अलग प्रकार का बनाया जाता है कुछ Users को limited permission दी जाती है तथा कुछ को full permission दी जाती है ।
7. Implement The Database Design : -
Database Create करने व उसके Start के पश्चात् system user को enroll किया जाता है । इसके बाद Database का logical structure तैयार करना होता है जिसके लिए आवश्यक Table space बनाई जाती है । ये बनाने के बाद उस Database के object बनाये जा सकते हैं ।
8. Backup the fully functional Database : -
इस स्थिति पर पहुंचने से पूर्व Database पूर्ण रूप से implement हो चुका होता है , इसलिए Database का पूर्ण Back up लिया जाता है । इसके अतिरिक्त Database के नियमित Back up लिये जाते है । Database के Structure में कोई भी implemention या बदलाव होते ही Database का तुरन्त Back up DBA द्वारा ले लिया जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें