सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

elements of ms word window

 आज हम computer in hindi मे elements of ms word window - Ms word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

Elements of ms word window:-

  1. Control menu
  2. Title bar 
  3. Minimize, Maximize ओर close buttons 
  4. Menu bar
  5. Standard tool bar
  6. Document window 
  7. Ruler
  8. Page
  9. View Button
  10. Status Bar

1. कन्ट्रोल मेन्यू ( Control Menu ) :-

सबसे ऊपर वाली बार में Microsoft Word लिखा होता है । उसके ठीक पहले एक छोटा - सा icon बना होता है जिसे Control Menu कहा जाता है । इस बार में Close , Minimize , Maximize आदि command होते हैं व इसमें Program Window का नाम भी लिखा होता है । 

2.Title Bar:- 

एम एस वर्ड में सबसे ऊपर वाली बार जिस पर प्रोग्राम का नाम Microsoft Word लिखा होता है उसे Title बार कहते हैं । 

3. Minimize , Maximize और Close बटन:-

Title Bar में ठीक दायीं ओर तीन छोटे - छोटे आयताकार आकृति के बटन होते हैं जिनको क्रमशः Minimize , Maximize व Close Button कहते हैं । Minimize button से MS Word Window को Task Bar पर Minimize किया जा सकता है । Maximize button पर click करने से उस विण्डो को बड़ा किया जा सकता है । Close पर क्लिक करके हम MS Word विण्डो को बन्द कर सकते हैं ।

4. Menu Bar:-

 Title Bar के ठीक नीचे Menu bar होता है । इसमें हमें File , Edit , Insert , Tools , Window तथा Help आदि Menu दिखाई देते हैं । इन मेन्यूज में बहुत - सी command उपलब्ध होती है जिनका उपयोग करके हम अलग - अलग कार्य कर सकते हैं । 

5.Standard Tool Bar:-

 Menu Bar के ठीक नीचे Standard Tool Bar होती है । इसमें अट्ठारह बटन होते हैं जो छ : भागों में बँटे होते हैं । प्रथम ब्लॉक में तीन , दूसरे ब्लॉक में तीन , तीसरे में चार , चौथे में चार , पाँचवें व छठे ब्लॉक में क्रमश : 2-2 बटन होते हैं । इनको हम Menu कमाण्ड के Shortcut के साथ काम में लेते हैं । 

6. डॉक्यूमेन्ट विण्डो ( Document Window ):-

Standard Tool Bar के ठीक नीचे Document Window होती है । इसे Working Area भी कहते हैं । Working document भी इसी में खुलता है।

7. रूलर ( Ruler ):-

Document Window के ठीक नीचे रूलर या पैमाना होता है । इसकी सहायता से हम जो Document Type कर रहे हैं उसकी लम्बाई , चौड़ाई व चारों ओर के Margin Set कर सकते हैं । 

8. Page:-

 Ruler के ठीक नीचे पेज लिखा होता है जिसमें हम Type करते हैं । 9.View Button - Page के ठीक नीचे बायीं ओर तीन बटन दिखाई देते हैं जिन्हें व्यू बटन कहते हैं । ये तीनों बटन क्रमश : Normal View , Page Layout View तथा On Line View कहलाते हैं । 

10. Status Bar:-

 View Bar के साथ ही एक Status Bar होती है जो हमें Page No. , कुल पेज , लाइन नम्बर , कॉलम नम्बर , तथा On- लाइन इन्सर्ट नम्बर , लॉक इत्यादि की स्थिति बताती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है