सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Find in ms word

 आज हम computer in hindi मे find in ms word and tip of the day = office assistant - Ms-word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

How to find in ms word:-

MS Word में खुले हुए डॉक्यूमेन्ट या फाइल में किसी विशेष अक्षर को ढूँढ़ना हो तो इस प्रक्रिया को Edit Menu के Find Command से पूरा किया जा सकता है ।
जिस शब्द की खोज करनी है उसे फाइन्ड व्हाट बॉक्स में लिख देते हैं । सर्च Box में तीन विकल्प होते हैं - 
( 1 ) All 
 ( 2 ) Down 
( 3 ) Up
यदि पूरे document में सर्च करना है तो All पर क्लिक करेंगे । यदि document के नीचे की तरफ ही सर्च करना है तो Down पर क्लिक करेंगे । यदि document के ऊपर की तरफ ही सर्च करना है तो Up option पर click करना होगा । इस बॉक्स में पाँच बटन होते हैं- 
( 1 ) No Formatting 
( 2 ) Format 
( 3 ) Special 
( 4 ) Find Next 
( 5 ) Cancel 

( 1 ) No Formatting Button:-

 इसका प्रयोग जब हमें Formatting नहीं करनी होती है । तब किया जाता है । अतः साधारणतया यह बटन काम में नहीं लेते हैं । जिसके कारण यह ज्यादातर निष्क्रिय रहता है ।

( 2 ) Format Button:-

इसमें एक पुल बटन दिया हुआ रहता है जिस पर माउस की सहायता से क्लिक करना होता है । इस पर click करने से निम्न option स्क्रीन पर दिखाई देते हैं : ( अ ) फॉन्ट , ( ब ) पैराग्राफ , ( स ) टेबल्स , ( द ) लेंग्वेज , ( य ) फ्रेम , ( र ) स्टाईल , ( ल ) हाइलाइट आदि । 

( 3 ) Special Button:-

इस बटन पर click करने से बहुत सारे option फाइन्ड हेतु स्क्रीन पर आते हैं । इनमें से किसी पर भी click करके उस प्रकार के character , मार्क आदि की आसानी से खोज की जा सकती है । 

( 4 ) Find Next Button:-

जिस शब्द की हम खोज करना चाहते हैं उस शब्द को Find What में लिखने के बाद Find Next पर mouse से click करते हैं । इस प्रक्रिया के बाद खुले हुए डॉक्यूमेन्ट या फाइल के अन्दर उस शब्द पर ब्लॉक बन जायेगा , जिसकी Find Command की सहायता से खोज की गई है । 

( 5 ) Cancel Button :-

यदि Find and Replace Dialog Box को close ( बन्द ) करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया के लिए cancel button पर एक बार click करना पड़ता है । ऐसा करने पर वह Dialog Box स्क्रीन से हट जायेगा ।

Tip of the Day - Office Assistance :-

Tip of the Day:-

जब एम एस - वर्ड शुरू होता है तो Office Assistant एक टिप ( tip ) दिखाता है । इसे टिप ऑफ द डे कहते हैं । यह वर्ड पर सावधानी से कार्य करने के टिप्स बताता रहता है । अगला टिप देखने के लिए Next पर click करना होता है । जिस तरह का बॉक्स टिप ऑफ द डे में खुलता है उसे डायलॉग बॉक्स कहते हैं । इस Dialog Box पर पीछे जाने के लिए Back व बन्द करने के लिए Close बटन को काम में लेते हैं । 

Office Assistant:-

 जब हम एम एस ऑफिस को चालू करते हैं तब उस समय MS Word Window पर दायीं ओर एक पिक्चर आती है , जिसे Office Assistant कहा जाता है । इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है । जब भी उपयोगकर्ता को सहायता की आवश्यकता होती है तो वह इस पर क्लिक करके अपना प्रश्न Type कर देता है । जिस पर उसे अपने प्रश्न का उत्तर कुछ hyper link के रूप में मिल जाता है जिन पर click करके वह उत्तर प्राप्त कर सकता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...