सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Find in ms word

 आज हम computer in hindi मे find in ms word and tip of the day = office assistant - Ms-word tutorial in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

How to find in ms word:-

MS Word में खुले हुए डॉक्यूमेन्ट या फाइल में किसी विशेष अक्षर को ढूँढ़ना हो तो इस प्रक्रिया को Edit Menu के Find Command से पूरा किया जा सकता है ।
जिस शब्द की खोज करनी है उसे फाइन्ड व्हाट बॉक्स में लिख देते हैं । सर्च Box में तीन विकल्प होते हैं - 
( 1 ) All 
 ( 2 ) Down 
( 3 ) Up
यदि पूरे document में सर्च करना है तो All पर क्लिक करेंगे । यदि document के नीचे की तरफ ही सर्च करना है तो Down पर क्लिक करेंगे । यदि document के ऊपर की तरफ ही सर्च करना है तो Up option पर click करना होगा । इस बॉक्स में पाँच बटन होते हैं- 
( 1 ) No Formatting 
( 2 ) Format 
( 3 ) Special 
( 4 ) Find Next 
( 5 ) Cancel 

( 1 ) No Formatting Button:-

 इसका प्रयोग जब हमें Formatting नहीं करनी होती है । तब किया जाता है । अतः साधारणतया यह बटन काम में नहीं लेते हैं । जिसके कारण यह ज्यादातर निष्क्रिय रहता है ।

( 2 ) Format Button:-

इसमें एक पुल बटन दिया हुआ रहता है जिस पर माउस की सहायता से क्लिक करना होता है । इस पर click करने से निम्न option स्क्रीन पर दिखाई देते हैं : ( अ ) फॉन्ट , ( ब ) पैराग्राफ , ( स ) टेबल्स , ( द ) लेंग्वेज , ( य ) फ्रेम , ( र ) स्टाईल , ( ल ) हाइलाइट आदि । 

( 3 ) Special Button:-

इस बटन पर click करने से बहुत सारे option फाइन्ड हेतु स्क्रीन पर आते हैं । इनमें से किसी पर भी click करके उस प्रकार के character , मार्क आदि की आसानी से खोज की जा सकती है । 

( 4 ) Find Next Button:-

जिस शब्द की हम खोज करना चाहते हैं उस शब्द को Find What में लिखने के बाद Find Next पर mouse से click करते हैं । इस प्रक्रिया के बाद खुले हुए डॉक्यूमेन्ट या फाइल के अन्दर उस शब्द पर ब्लॉक बन जायेगा , जिसकी Find Command की सहायता से खोज की गई है । 

( 5 ) Cancel Button :-

यदि Find and Replace Dialog Box को close ( बन्द ) करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया के लिए cancel button पर एक बार click करना पड़ता है । ऐसा करने पर वह Dialog Box स्क्रीन से हट जायेगा ।

Tip of the Day - Office Assistance :-

Tip of the Day:-

जब एम एस - वर्ड शुरू होता है तो Office Assistant एक टिप ( tip ) दिखाता है । इसे टिप ऑफ द डे कहते हैं । यह वर्ड पर सावधानी से कार्य करने के टिप्स बताता रहता है । अगला टिप देखने के लिए Next पर click करना होता है । जिस तरह का बॉक्स टिप ऑफ द डे में खुलता है उसे डायलॉग बॉक्स कहते हैं । इस Dialog Box पर पीछे जाने के लिए Back व बन्द करने के लिए Close बटन को काम में लेते हैं । 

Office Assistant:-

 जब हम एम एस ऑफिस को चालू करते हैं तब उस समय MS Word Window पर दायीं ओर एक पिक्चर आती है , जिसे Office Assistant कहा जाता है । इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है । जब भी उपयोगकर्ता को सहायता की आवश्यकता होती है तो वह इस पर क्लिक करके अपना प्रश्न Type कर देता है । जिस पर उसे अपने प्रश्न का उत्तर कुछ hyper link के रूप में मिल जाता है जिन पर click करके वह उत्तर प्राप्त कर सकता है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है