सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "M"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "M"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "M" :-

• Master Clear :-

विशेष कार्य के लिए कम्प्यूटर के मॉनीटर का मोड बदलकर उसे तैयार करना । 

• Master Clock :-

कम्प्यूटर की टाइमिंग को contral करने वाला Device ।

• Master Data:-

 प्रोसेसिंग के लिए आधारभूत डेटा की supply करने वाला डेटा । 

• Mathematical Model :-

गणित संबंधी गणनाओं का समूह

• Media Eraser:-

 इस device के द्वारा टेप और फ्लापी डिस्क पर स्टोर सूचनाओं को समाप्त किया जाता है । 

• Media Specialist :-

डेटा स्टोर करने वाले उपकरणों में आई खराबी को तथा इन्हें प्रयोग करने में सक्षम व्यक्ति ।

• Medium :-

डेटा स्टोर किया करने के लिए प्रयोग में लाया गया कोई भी भौतिक माध्यम 

• Mega :-

इस शब्द द्वारा दस लाख को प्रदर्शित किया जाता है ।

• Megabyte :-

यह शब्द 1048576 बाइट्स के लिए प्रयोग किया जाता है ।

• Mega Cycle:-

 एक सेकण्ड में संपन्न होने वाले दस लाख instruction cycle |

• Mega Hertz :-

10 लाख instruction cycle को दर्शाने वाली एक इकाई। 

• Memory:-

 डेटा को कम्प्यूटर में स्टोर करने की एक सुविधा

• Memory Board :-

यह शब्द RAM के लिए प्रयोग किया जाता है । 

• Memory Chip:-

 इस सेमी कन्डक्टर उपकरण में डेटा को स्टोर किया जाता है।

• Memory Dump :-

प्रिंटर द्वारा प्रिंट किया गया मेमोरी में जमा डेटा का वास्तविक चित्र 

• Memory Cycle :-

किसी सूचना के इनपुट होने या आउटपुट होने में लगा कम्प्यूटर की मेमोरी में समय 

• Memory Management:-

 जिस तकनीक के द्वारा मेमोरी को contral करके आवश्यकतानुसार प्रयोग करते हैं । 

• Memory Data Register ( full form in MDR ) :-

सूचनाओं को अस्थिर रूप से सुरक्षित रखने वाला विशेष रजिस्टर
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Memory Module :-

एक separate circuit board जिसमें मुख्य मेमोरी के 4 KB या इससे अधिक Module होते हैं ।

• Memory Port :-

मुख्य मेमोरी और सी पी यू ( CPU ) को जोड़ने वाला मुख्य प्राथमिक बिन्दु । 

• Mesh :-

नेटवर्क की शाखाओं का समूह 

• Message :-

सूचना देने या प्राप्त करने वाले अक्षरों का समूह

 • Message Header:-

 किसी सूचना का शीर्षक

• Microchip :-

यह अत्यंत छोटा इंटीग्रेटेड सर्किट होता है । 

• Micro Electronics :-

विज्ञान की वह शाखा जिसमें IC ( Integrated Circuit ) का प्रयोग होता है । 

• Micro Office:-

 वर्ड प्रोसेसिंग वाला एक सॉफ्टवेयर । 

• Microcoding Device:-

 पूर्व निर्धारित कोड्स के अनुसार अपना कार्य करने वाला उपकरण । 

• Microcomputer Application:-

 माइक्रो कम्प्यूटर का प्रयोग किए जाने वाले क्षेत्र ।

• Microcomputer Chip:-

 माइक्रो कम्प्यूटरों में प्रयोग किया जाने वाला IC ( चिप्स ) ।

• Microcomputer System:-

 माइक्रो कम्प्यूटर और उसके सहायक उपकरण ।

• Microelectronics :-

इस विज्ञान के अंतर्गत IC ( चिप्स ) का निर्माण एवं उसका उपयोग 

• Microfiche :-

जिस माइक्रो फिल्म का आकार 10 Cm X 15 Cm होता है उसे Microfiche कहते हैं ।
• Microfloppy Disk :-
9 से.मी. से कम आकार वाला फ्लापी डिस्क । 

• Micro Instructions :-

कम्प्यूटर को सीधे दिए जाने वाले लो लेवल निर्देश ।

• Microjustification:-

 टैक्स्ट को वर्ड प्रोसेसिंग में दोनों ओर से बराबर करना ।

• Micrologic :-

किसी माइक्रो प्रोग्राम के implementation को बीच में रोकने में जो स्थायी प्रोग्राम सक्षम हो ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Microprocessor :-

कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग से संबंधित समस्त कार्य संपन्न करने वाला एक शक्तिशाली इंटीग्रेटेड सर्किट ।

• Microprogrammable Computer:-

 जिस कम्प्यूटर की कार्य करने की क्षमता को प्रयोग के अनुसार निर्धारित किया जा सके ।

• Microprogramming :-

ऐसी प्रोग्रामिंग जो कम्प्यूटर में लगे प्रोसेसर को नियंत्रित करे ।

• Microsoft Management Console:-

 एक ग्राफिकल इंटरफेस जो Microsoft बनाया गया है ।

• Mill:-

 पहले मैकेनिकल कम्प्यूटर की रचना के समय चार्ल्स बैबेज द्वारा प्रयुक्त एक प्रोसेसर का नाम यह Analytical Engine के नाम से जाना जाता है । 

• Minicomputer:-

 यह शक्तिशाली कम्प्यूटर मेनफ्रेम कम्प्यूटर से छोटा तथा पर्सनल कम्प्यूटर से बड़ा एक शक्तिशाली कम्प्यूटर

• Minifloppy Disk :-

फ्लापी डिस्क का आकार 3.5 इंच होता है ।

• Minimax :-

इस तकनीक द्वारा प्रोसेसिंग की गलतियों को कम किया जा सकता है ।

• MIPS :-

एक सेकण्ड में दस लाख निर्देश प्रोसेस करने को दर्शाने वाली इकाई ।

• Mirror :-

Mirror फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल साइट की प्रतिलिपि को कहते हैं । 

• Mirroring :-

सॉफ्टवेयर के द्वारा किसी फोटो को कम्प्यूटर में प्रयोग किए जा रहे Image में परिवर्तित करना । 

• Mistake :-

प्रयोगकर्ता द्वारा कम्प्यूटर का प्रयोग करते समय की जाने वाली गलती 

• Mobile - robots :-

मानव की भांति एक स्थान से दूसरे स्थान को स्वयं जाने में सक्षम कोई रोबोट । 

• Mode:-

 DOS का एक कमांड 

• Modify :-

किसी डेटा फाइल में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करना । 

• Mother Board :-

सी . पी . यू . का मुख्य सर्किट बोर्ड जिसके अन्तर्गत दूसरे सहायक कार्ड क्रियाशील होते हैं ।
-:Computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली):-

• Mouse :-

कम्प्यूटर में निर्देशों को इनपुट करने के लिए इस उपकरण का प्रयोग किया जाता है । इसका प्रयोग विंडोज में होता है ।

• Mouse Button:-

 माउस के इस बटन द्वारा निर्देश कम्प्यूटर में इनपुट होते हैं ।

• Move :-

डिस्क में फाइलों को डॉस के इस कमांड द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं । 

• MUD:-

 इस गेम का प्रयोग मल्टीयूजर इनवायरमेंट में किया जाता है ।

• Multicomputer System :-

एक से अधिक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट वाला कम्प्यूटर

• Multidrop Line :-

एक चैनल या एक लाइन का प्रयोग इस कम्युनिकेशन सिस्टम के अंतर्गत होता है । 

• Multifunction Card :-

यह कार्ड जो कम्प्यूटर में प्रयोग किया जाता है और एक साथ कई कार्य करने में सक्षम होता है । 

• Multi - access Computer:-

 वह कम्प्यूटर प्रणाली जिसकी सूचनाओं एवं डाटा भण्डार को दूसरे कम्प्यूटर भी साथ - साथ प्राप्त कर सकते हैं । 

• Multi Tasker :-

एक ऐसा नियंत्रित प्रोग्राम जो एक समय में एक से अधिक कार्य करने में मदद करता है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Recovery technique in dbms । रिकवरी। recovery in hindi

 आज हम Recovery facilities in DBMS (रिकवरी)   के बारे मे जानेगे रिकवरी क्या होता है? और ये रिकवरी कितने प्रकार की होती है? तो चलिए शुरु करतेे हैं- Recovery in hindi( रिकवरी) :- यदि किसी सिस्टम का Data Base क्रैश हो जाये तो उस Data को पुनः उसी रूप में वापस लाने अर्थात् उसे restore करने को ही रिकवरी कहा जाता है ।  recovery technique(रिकवरी तकनीक):- यदि Data Base पुनः पुरानी स्थिति में ना आए तो आखिर में जिस स्थिति में भी आए उसे उसी स्थिति में restore किया जाता है । अतः रिकवरी का प्रयोग Data Base को पुनः पूर्व की स्थिति में लाने के लिये किया जाता है ताकि Data Base की सामान्य कार्यविधि बनी रहे ।  डेटा की रिकवरी करने के लिये यह आवश्यक है कि DBA के द्वारा समूह समय पर नया Data आने पर तुरन्त उसका Backup लेना चाहिए , तथा अपने Backup को समय - समय पर update करते रहना चाहिए । यह बैकअप DBA ( database administrator ) के द्वारा लगातार लिया जाना चाहिए तथा Data Base क्रैश होने पर इसे क्रमानुसार पुनः रिस्टोर कर देना चाहिए Types of recovery (  रिकवरी के प्रकार ):- 1. Log Based Recovery 2. Shadow pag

window accessories kya hai

  आज हम  computer in hindi  मे window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)   -   Ms-windows tutorial in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- window accessories kya hai (एसेसरीज क्या है)  :- Microsoft Windows  कुछ विशेष कार्यों के लिए छोटे - छोटे प्रोग्राम प्रदान करता है इन्हें विण्डो एप्लेट्स ( Window Applets ) कहा जाता है । उनमें से कुछ प्रोग्राम उन ( Gadgets ) गेजेट्स की तरह के हो सकते हैं जिन्हें हम अपनी टेबल पर रखे हुए रहते हैं । कुछ प्रोग्राम पूर्ण अनुप्रयोग प्रोग्रामों का सीमित संस्करण होते हैं । Windows में ये प्रोग्राम Accessories Group में से प्राप्त किये जा सकते हैं । Accessories में उपलब्ध मुख्य प्रोग्रामों को काम में लेकर हम अत्यन्त महत्त्वपूर्ण कार्यों को सम्पन्न कर सकते हैं ।  structure of window accessories:- Start → Program Accessories पर click Types of accessories in hindi:- ( 1 ) Entertainment :-   Windows Accessories  के Entertainment Group Media Player , Sound Recorder , CD Player a Windows Media Player आदि प्रोग्राम्स उपलब्ध होते है