computer glossary (कम्प्यूटर शब्दावली) "Z"

आज हम computer in hindi मे हम computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) के बारे में जानकारी देते क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-
Computer glossary  "Z"

Computer glossary in hindi (कम्प्यूटर शब्दावली) "Z" :-

• Z - 80 :-

एक माइक्रो प्रोसेसर IC 

• Z - axis :-

चित्र की गहराई दर्शाने वाला अक्ष 

• Zairya :-

इस सोचने वाली मशीन को अरब ज्योतिषी ने बनाया था ।

• Zap :-

यह एक कमांड है । डेटाबेस के समस्त रिकार्डों को इस कमांड से समाप्त करते हैं ।

• Zap Disk :-

VM ऑपरेटिंग प्रणाली में वास्तविक डिस्क ।

• Z - buffering :-

AIX ऑपरेटिंग प्रणाली में प्रयुक्त होने वाली एक त्रिआयामी कम्प्यूटर छाया ।

• Z - disk:-

 एक मान्यता प्राप्त मॉनीटर प्रणाली ।

• Zero ( 0 ) :-

कम्प्यूटर में गणना करने की पहली इकाई । 

• Zero Fill :-

मेमोरी के उस भाग को , जिसे प्रयोग नहीं किया गया है , 0 से भरना ।

• Zilog :-

विश्व के प्रथम माइक्रो प्रोसेसर चिप 2-80 के निर्माता का नाम।

• Zine :-

इंटरनेट पर ऑन लाइन मैग्जीन को Zine कहते हैं । 

• Zip :-

किसी फाइल को PKZIP.EXE प्रोग्राम से संक्षिप्त करना । 

• Z - net :-

• Zone Bits :-

वह बिट जो Alphanumeric अक्षरों को प्रदर्शित करती है।

टिप्पणियाँ