सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

report in ms access in hindi - रिपोर्ट क्या है

 आज हम computers in hindi मे report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है) - ms access in hindi के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-

 report in ms access in hindi (रिपोर्ट क्या है):-

Create Reportin MS - Access - MS - Access database Table के आँकड़ों को प्रिन्ट कराने के लिए उत्तम तरीका होता है , जिसे Report कहते हैं । प्रिन्ट निकालने से पहले हम उसका प्रिव्यू भी देख सकते हैं । 

MS - Access में बनने वाली रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएँ :-

1. रिपोर्ट के लिए कई प्रकार के डिजाइन प्रयुक्त किए जाते हैं । 
2. हैडर - फुटर प्रत्येक Page के लिए बनते हैं । 
3. User स्वयं रिपोर्ट को Design करना चाहे तो डिजाइन रिपोर्ट नामक विकल्प है । 
4. पेपर साइज और Page Setting की अच्छी सुविधा मिलती है । 
5. रिपोर्ट को प्रिन्ट करने से पहले उसका प्रिन्ट प्रिव्यू देख सकते हैं । 
6. रिपोर्ट को तैयार करने में एक से अधिक टेबलों का प्रयोग किया जा सकता है । 
7. रिपोर्ट को सेव भी किया जा सकता है अत : बनाई गई रिपोर्ट को बाद में भी काम में ले सकते हैं । 
8. रिपोर्ट बन जाने के बाद उसका डिजाइन बदला जा सकता है । इसके लिए रिपोर्ट टेबल में डिजाइन बटन पर click करें । 
9. रिपोर्ट को टेबलों के साथ - साथ क्वेरी से भी बना सकते हैं । 
10. Report बनाने में Access पहले से बने हुए Function का भी उपयोग कर सकता है ।

Report बनाने के लिए Report Tab का उपयोग करते हैं । यदि प्रयोगकर्ता डिजाइन बनाना चाहता है तो New Button से डिजाइन रिपोर्ट बटन पर click कर अथवा विजार्ड का उपयोग करके बना सकता है । MS - Access में Records को View Menu के दो Commands की सहायता से दो प्रकार से प्रदर्शित किया जा सकता है -- 
1 . Design View 
2. Data Sheet View 

1.Design View:-

यदि किसी डाटाबेस में किसी Record के field name के आगे डाटा टाइप तथा उस फील्ड का विवरण देना चाहते हैं तो इस प्रकार के रिकार्डों को View Menu के Design View कमाण्ड से प्रदर्शित कर सकते हैं ।

2. Data Sheet View:-

यदि किसी database में सभी रिकार्ड्स को डाटाशीट के रूप में देखना चाहते हैं तो View मीनू के Datasheet View कमाण्ड की सहायता से देख सकते हैं । 

Records को Sort करना :-

डाटाबेस के कुछ या सभी रिकार्ड्स को किसी विशेष क्रम में सैट करना हो तो इस कार्य के लिए MS - Access में Sorting का प्रावधान किया गया है ।
 यहाँ पर Data Sort का अर्थ यह है कि डाटा को वर्णमाला के बढ़ते या घटते क्रम में , व्यवस्थित कर सकते हैं । Numeric Field के आधार पर संख्या के घटते या बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कर सकते हैं ।
डाटा की Sorting निम्न प्रकार से की जा सकती है 
1. डाटा शीट के किसी भी प्रदर्शन में हों , पहले उस field पर click कर लें जिसके आधार पर sorting करनी है । 
2. Record Menu पर click कर , इसमें sort command पर click करते हैं । Sub - command Sort Ascending व Sort Descending प्रदर्शित होते हैं । 
3. यदि उस Field के सभी Redords को बढ़ते क्रम में sort करना चाहते हैं तो Sort Ascending command पर click करते हैं । यदि घटते क्रम में sort करना चाहते हैं तो Sort Descending कमाण्ड पर click करते हैं ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

half adder and full adder in hindi

  आज हम  computer in hindi  मे  आज हम half adder and full adder in hindi - computer system architecture in hindi   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं-   के बारे में जानकारी देगे क्या होती है तो चलिए शुरु करते हैं- half adder and full adder in hindi:- 1. half adder in hindi 2. full adder in hindi  1. Half adder in hindi:- half adder  सबसे basic digital arithmetic circuit 2 binary digits का जोड़ है।  एक combination circuit जो दो bits के arithmetic जोड़ को display करता है उसे half adder कहा जाता है।   half adder के इनपुट variable को Augend और addend bits कहा जाता है। आउटपुट योग और Carrie को बदलता है। दो आउटपुट variable Specified करना आवश्यक है क्योंकि 1 + 1 का योग बाइनरी 10 है, जिसमें दो अंक हैं। हम दो इनपुट वेरिएबल्स के लिए x और y और दो आउटपुट वेरिएबल के लिए S (योग के लिए) और C (कैरी के लिए) असाइन करते हैं। C output 0 है जब तक कि दोनों इनपुट 1 न हों। S आउटपुट योग के कम से कम महत्वपूर्ण बिट ...

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा

महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-1:- कुंभ मेला दुनियां में आस्था और आध्यात्मिकता की सबसे असाधारण अभिव्यक्तियों में से एक है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म के शाश्वत सार को दर्शाता है। यह हिंदू परंपराओं में गहराई से निहित एक पवित्र तीर्थयात्रा है, जहाँ लाखों भक्त, साधु- सन्त (पवित्र पुरुष), विद्वान् और साधक ईश्वर में अपनी सामूहिक आस्था का उत्सव मनाने के लिए एकत्र होते हैं। जहां राष्ट्रीय एकात्मता और सामाजिक समरसता के सहज दर्शन होते हैं।* यह स्मारकीय आयोजन महज धार्मिक उत्सव की सीमाओं से परे जाकर भक्ति, सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक जागृति के जीवंत संगम के रूप में विकसित होता है। महाकुंभ-आस्था, संस्कृति और आध्यात्मिकता की यात्रा-2:- चार पवित्र स्थानों- हरिद्वार, प्रयागराज, नासिक और उज्जैन - पर चक्रीय रूप से आयोजित होने वाला कुंभ मेला सत्य और मोक्ष की शाश्वत खोज का प्रतीक है। इन स्थानों को मनमाने ढंग से नहीं चुना जाता है; वे प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों और आकाशीय संरेखण से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं, जो इन पर्वों को गहन आध्यात्मिक महत्त्व देते हैं। प्रत्येक स्थल नदियों या तीर...

शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए? (What should be the behaviour of a teacher?)

 शिक्षक का व्यवहार कैसा होना चाहिए:-  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-1:- एक विद्यार्थी अपने शिक्षक से ज्ञान प्राप्त कर जीवन में अग्रसर होता है, अपने जीवन का निर्माण करता है। जो विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण कर शिष्टाचारी बनकर जीवन- पथ पर आगे बढ़ता है; जीवन में उच्च पद, सम्मान आदि प्राप्त करता है और उसको समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व का दर्जा प्राप्त होता है। दूसरी ओर वह शिष्य है, जो अशिष्ट है। वह इस दुनियां में आता है और चला जाता है। उसका जीवन कीड़े-मकोड़े की तरह होता है- अर्थात् उनका कोई अस्तित्व नहीं होता। वह निरुद्देश्य जीवन जीते मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। जहाँ एक ओर विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों, शिक्षकों के साथ सम्मानजनक उचित व्यवहार करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को भी अपने शिष्यों, विद्यार्थियों के सम्मान का उचित ध्यान रखना चाहिए, अर्थात् दोनों का एक-दूसरे के प्रति शिष्टाचार आवश्यक है।  शिष्य एवं शिक्षक के बीच शिष्टाचार-2:- विद्यार्थी को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए, न कि अपने माता-पिता अथवा अभिभावक पर निर्भर होना चाहिए। जो विद्यार्थी अपना कार्य स्वयं कर...